खगड़िया. सदस्यता अभियान को लेकर सोमवार को बलुआही स्थित राजद कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुयी. जिला प्रभारी सह राजद प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया के उपस्थिति में पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुयी. बैठक में वर्ष 2025-2028 के लिए चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. समीक्षा में जिला कमेटी, प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने भाग लिया. संचालन जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल ने किया. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने पूर्व प्रमुख नरेश कुमार बादल को जिला उपाध्यक्ष और अरविंद कुमार सिंह को जिला कार्यकारिणी के लिए मनोनयन पत्र दिया. जिला प्रभारी धनिकलाल ने कहा कि कुछ दिन पहले शशि पासवान को एससी एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया था. वे बहुत कम समय में ही दस पंचायत का सदस्यता अभियान कम समय में पूरा कर दिये. उन्होंने कहा कि आगामी 06 मार्च को प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गयी है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सदस्यता अभियान में सभी वर्गों के लोग उत्साह से राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. बिहार के आम आदमी का राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति आस्था बढ़ा है. क्योंकि महागठबंधन के 17 महीने के सेवाकाल में जो काम किये हैं. उससे बिहार की जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो गैस सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रुपये करेगें. गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज, बिहार की आधी आबादी को माई बहन योजना चलाकर महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपये दिया जाएगा. वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा. इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को ही मुख्यमंत्री बनायेगें. आगामी 05 मार्च को मिलर हाईस्कूल पटना में होने वाले युवा चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि अब बिहार के लोगों को उम्मीद है कि तेजस्वी यादव ही आएंगे तो बिहारवासी को महंगाई के जाल से निकालेगें. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल को याद कर रहे हैं. उन्होंने युवा चौपाल में भाग लेने की अपील की. मौके पर पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, प्रदेश सचिव राजेश यादव, राजद कार्यकारणी सदस्य मीरा सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, राजद नेता रंजीत साह, जिला महासचिव लड्डू रजक, नारद यादव, जिला सचिव सकलदीप यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, स्वच्छता श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक, कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित बाबू, सदर प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम, युवा जिला उपाध्यक्ष शशि पासवान, अनुज कुमार यादव, राजद नेता सुमित कुमार, चंदन पासवान, आमिर खान, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है