गोगरी. थाना क्षेत्र के उसरी दियारा इलाके में रविवार को गोगरी पुलिस ने पांच हजार लीटर शराब नष्ट किया. स्थानीय गोगरी पुलिस ने उसरी बहियार और दियारा में अवैध महुआ शराब माफियाओं द्वारा संचालित महुआ शराब की अवैध भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इस संबंध में गोगरी थानाध्यक्ष परशुराम कुमार ने बताया कि गुप्तचर की सहायता से भट्ठी को चिन्हित किया गया. जहां से लगभग पांच हजार लीटर जावा महुआ बरामद कर मौके पर ही विनिष्ट किया गया. उन्होंने कहा कि गोगरी में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है. शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी, ताकि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

