19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परबत्ता में दो घंटे भी नहीं मिल पा रही बिजली, लोगों में आक्रोश

गुरुवार को तो प्रखंड के करना झांझरा एवं भरतखंड तीनों सब ग्रिड से सप्लाई कई घंटों तक बाधित रहा

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र में बिजली की सप्लाई पूरी तरह से चरमरा गई है. आलम यह है कि लोगों को लगातार घंटे दो घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो पा रही है. गुरुवार को तो प्रखंड के करना झांझरा एवं भरतखंड तीनों सब ग्रिड से सप्लाई कई घंटों तक बाधित रहा. मानसूनी बारिश के चलते जहां पिछले कई दिनों से बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशानी में है. वहीं करना सब ग्रिड में लगा 10 एमवीए पावर के ट्रांसफर में खराबी आ गयी है. कई फीडर को रोटेशन पर चलाया जा रहा था लेकिन इन फीडर के 11 हजार वोल्टेज वाली सप्लाई तार में कई जगह खराबी एवं वज्रपात के चलते इंसुलेटर ब्लास्ट करने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. पीएस से जानकारी निकलकर सामने आयी कि खराब हुई 10 एमबीए पावर के ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के लिए दिनभर टेक्नीशियन लगे हैं, लेकिन लगातार रुक-रुक कर हो रहे बारिश से दिक्कतें आ रही थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पाया था. इधर, झांझरा एवं भरतखंड सब ग्रिड से भी देर शाम तक सप्लाई बाधित रही. बिजली सप्लाई में लगातार आ रही बाधा से आम उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है. विभाग द्वारा बनाए गए तमाम ग्रुप पर लोग अलग-अलग तरीके से पोस्ट करके अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. इधर, आम उपभोक्ताओं ने बताया कि मानसून से पूर्व बिजली विभाग के अधिकारी मेंटेनेंस कार्य दुरुस्त करने का दवा तो करते हैं लेकिन यह कार्य कागजों तक ही सीमित रह जाता है. यदि धरातल पर बेहतर तरीके से मेंटेनेंस के कार्यों को पूरा किया जाता तो लोगों को इतनी अधिक बिजली कट की समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ता. बहरहाल लगातार अघोषित रूप से बिजली कटौती से आम उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें