खगड़िया. शिक्षा विभाग ने टीचर ऑफ द मंथ का लिस्ट जारी किया है. जनवरी माह में शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन के लिए एसीएस एस सिद्धार्थ ने प्रशस्ति पत्र जारी किए हैं. बिहार के 38 जिलों में 66 शिक्षक को सम्मानित किया गया है. जिसमें 26 महिला शिक्षक शामिल हैं. अवार्ड पाने वाले में सबसे अधिक 7 शिक्षक खगड़िया के हैं. जिले के परबत्ता प्रखंड के मध्य मकतब इस्लामपुर के शिक्षक मो. रियाजउद्दीन, अलौली प्रखंड से मध्य विद्यालय बेलाही की शिक्षिका अमृता प्रीतम, गोगरी से मध्य विद्यालय उसरी के शिक्षक विजय कुमार निराला, बेलदौर से मध्य विद्यालय हनुमान नगर की शिक्षिका स्वेता साक्षी, सदर प्रखंड से मध्य विद्यालय बेला सिमरी के शिक्षक रत्नेश कुमार, चौथम प्रखंड से मध्य विद्यालय पतराहा के शिक्षक अनिल कुमार, मानसी प्रखंड से उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन खुटिया पप्पू कुमार परदेसी को जनवरी माह के टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया है. अलौली प्रखंड के मध्य विद्यालय लड़ही के शिक्षक राजेश कुमार दिसंबर माह के टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए चुना गया था. एसीएस एस सिद्धार्थ द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र गोंड द्वारा सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है