बेलदौर. आदर्श थाना परिसर समीप स्थित पूर्व जिप प्रतिनिधि राजो सहनी के आवास पर रविवार को निषाद संघ की बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक में संगठन की मजबूती एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर आगामी 9 मार्च को संघ की एक बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निषाद संघ के अध्यक्ष सह सेवा निवृत्त शिक्षक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में इस समुदाय की संख्या अधिक है, इसके बावजूद भी इस समुदाय को विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका अब तक किसी राजनीतिक दल ने नहीं दिया, जो कि इस समुदाय के राजनीतिक उपेक्षा का उदाहरण पेश करती है. बैठक में पूर्व समिति सदस्य अनिल सिंह, राजेश महतों, अंजनी चौधरी, नारायण मुखिया, मोहविंद के अलावा संघ के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

