राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित अभिभावक शिक्षक संवाद की सराहना खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में अभिभावकों के साथ शिक्षकों की संगोष्ठी हुयी. रविवार को आयोजित संगोष्ठी में सैकड़ों अभिभावकों ने भाग लिया. तीन दिनों तक चली संगोष्ठी में विभिन्न विभागों के छात्रों के अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 300 से अधिक अभिभावकों ने महाविद्यालय का भ्रमण कर शिक्षकों एवं प्रशासन के साथ बैठकर अनुभव साझा किया. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने बताया कि अभिभावकों के साथ संगोष्ठी करने का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, व्यवहार, लैब प्रदर्शन और कैरियर तैयारी से संबंधित पहलुओं पर प्रभावी संवाद स्थापित करना था. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने कहा कि इस प्रकार की बैठकें संस्थान और अभिभावकों के बीच सेतु का कार्य करती है. छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने अभिभावकों द्वारा व्यक्त सुझावों और फीडबैक की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि महाविद्यालय प्रशासन निरंतर सुधार की दिशा में कार्यरत रहेगा. नोडल अधिकारी प्रो. विवेक शरण ने बताया कि तीन दिवसीय बैठक के दौरान विभागवार कई सत्र आयोजित किए गये. जिनमें शिक्षकों ने प्रत्येक विद्यार्थी की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों के साथ साझा की गयी. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता यह दर्शाती है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अत्यंत जागरूक हैं. अभिभावकों ने कैंपस, प्रयोगशाला सुविधाओं, शिक्षण वातावरण और छात्रों की गतिविधियों को देखकर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने शिक्षकों के साथ व्यक्तिगत चर्चा कर छात्रों की तैयारी, अनुशासन, और भविष्य की दिशा पर अपने अनुभव साझा किया. महाविद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को गंभीरता से नोट किया, ताकि आगामी सत्रों में और बेहतर प्रबंधन और शैक्षणिक वातावरण विकसित किया जा सके. पूरे कार्यक्रम के सुचारू समाचार संप्रेषण की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी प्रो. अविरल कुमार ने संभाली. उन्होंने बताया कि अभिभावक शिक्षक बैठक ने छात्रों, अभिभावकों और महाविद्यालय प्रशासन के बीच सहयोग और संवाद को नई दिशा प्रदान की है. विभागीय शिक्षकों ने अभिभावकों को छात्रों की उपलब्धियों, कमजोरियों, प्रोजेक्ट कार्यों, प्रयोगशाला प्रदर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से अवगत कराया. अभिभावकों ने भी अपनी अपेक्षाएं और महत्वपूर्ण सुझाव रखते हुए कॉलेज के प्रयासों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

