बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय समेत सुदूरवर्ती इलाके में उमस भरी गर्मी एवं संभावित बारिश व आंधी तूफान के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति को लेकर जर्जर पोल तार दुरुस्त करने की मांग उपभोक्ताओं में गरमाने लगी है. विदित हो कि नपं के बाजार परिसर में ही जर्जर हाई टेंशन तार संभावित बारिश व आंधी तूफान के दौरान विद्युत सेवा बाधित कर उपभोक्ताओं की टेंशन बढ़ा रही है. वहीं लगातार हाई टेंशन तार गलकर टूटने के बावजूद विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी समस्याओं को दूर करने में मुस्तैदी नहीं दिखा रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी पनप रही है. वही आए दिन बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता. सोमवार को प्रचंड धूप एवं उमस भरी गर्मी लोगों का जीना मुहाल करती रही, वहीं हर रोज पारा चढ़ता ही जा रहा है, ऐसे में निर्वाध विद्युत आपूर्ति ही लोगों का एक मात्र सहारा रह गया है, लेकिन जर्जर पोल तार से लोग कभी भी विद्युत सेवा बाधित होने की आशंका से परेशान रहते हैं. लोगों के बीच चर्चाएं गरम है कि बारिश के दौरान थोड़ी सी आंधी तूफान आता है तो जर्जर तार टूट कर गिर जाता है जब तार टूट कर गिर जाता है तो करीब पांच से छह घंटे तक के लिए बिजली बाधित हो जाती है. जब बिजली बाधित हो जाती है तो ग्रामीणों का जीना मुहाल हो जाता है. मालूम हो कि नपं के गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान समीप ग्रामीण चिकित्सक रंजीत साह के घर के समीप दो सप्ताह पूर्व हाई टेंशन तार टूट कर गिर जाने के कारण जमीन पर तार उछलने लगा था, यदि ग्रामीण सतर्कता नहीं दिखाते तो बड़ी घटना घटने से कोई नहीं रोक सकता था. वही दूसरे दिन समीप ही श्रीपुर जाने वाले पथ में बिजली के खंभे में लगे हाई टेंशन तार गलकर गिर गया था, जब तार गलकर गिरा तो निकली विद्युत चिंगारी से विद्युत पोल में छेद कर दी यदि किसी व्यक्ति के शरीर पर गिरता तो क्या होता. वहीं उक्त संभावित खतरे से अवगत होने के बाद भी विद्युत कर्मी पोल तार को दुरुस्त करने में कोई अभिरुचि नहीं ले रहे इससे लोगों के बीच तरह तरह की अटकलें गरम है. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते अविलंब जर्जर पोल तार को दुरुस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है