29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री की बैठक में जीएन बांध को मरम्मत करने की उठी मांग

बीस सूत्री की बैठक में जीएन बांध को मरम्मत करने की उठी मांग

गोगरी. प्रखंड मुख्यालय स्थित टायसेम भवन में बीसव सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मायाराम मंडल व संचालन प्रमुख अशोक कुमार पंत ने किया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत बीस सूत्री के पदाधिकारी व बीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अध्यक्ष ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने के लिए पहल करने की आवश्यकता है, जिससे योजना के शत प्रतिशत लाभ लाभुकों को मिल सके. बैठक में विकास कार्यों की निष्पक्ष निगरानी का निर्णय लिया गया. बैठक में नल जल योजना, मनरेगा, राशन, बाल विकास परियोजना, अंचल राजस्व सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. बैठक में मौजूद बीस सूत्री सदस्य नासिर इकबाल ने बोरना पंचायत सहित प्रखण्ड अंतर्गत जनहित के समस्याओं से पटल को अवगत कराया. जिसमें बन्नी, झीकटिया, बोरना, गोगरी, रामपुर , इटहरी, स्थित जीएन तटबंध को दुरूस्त किया जाने की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि बांध पर कई जगह रैन कटिंग होने से बांध जर्जर हो चुका है. बाढ़ को देखते हुए जनहित के लिए जीएन तटबंध पर कार्य होना अति आवश्यक है. साथ ही साथ 2024 में आए हुए बाढ़ में नाविकों द्वारा नाव परिचालन किया गया था, लेकिन अभी तक नाविक को पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है. अंचल अधिकारी दीपक कुमार द्वारा बताया गया के एक सप्ताह में भुगतान कर दिया जायेगा. मौके पर बीस सूत्री सदस्य के साथ, सीओ दीपक कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश, नगर परिषद अध्यक्षा रंजीता कुमारी निषाद, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा, प्रखंड प्रमुख अशोक कुमार पंत, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश कुमार पंडित, सदस्य नासिर इकबाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel