चौथम. प्रखंड क्षेत्र के मालपा गांव स्थित सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह के आवास पर प्रेस संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि इन दिनों देश राजनीति की सबसे खराब दौर चल रहा है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है. पहलगाम की घटना के बाद सारा देश सुरक्षा मुद्दा पर एकजुट है. पाकिस्तान के आतंकी शिविर को ध्वस्त कर हमारे सैनिकों ने विश्व को आतंकवाद के विरुद्ध संदेश दिया है. उन्होंने देश के वीर सैनिकों को सलाम किया. राज्य सचिव ने कहा कि सीपीआई शताब्दी वर्ष मना रही है. उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 1925 को सीपीआई की स्थापना की गई थी. पार्टी ””चलो गांव की ओर”” अभियान चला रही है. इसके तहत गांव से लेकर जिला स्तर तक सांगठनिक ढांचा को मजबूत कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन में शामिल सभी पार्टी एकजुट है. मौके पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह, अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह, मनोज चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है