बेलदौर. नगर पंचायत के स्थानीय वार्ड संख्या छह में सर्प दंश से बच्ची की मौत हो गयी. सीएचसी से रेफर हुई बच्ची की मौत हो जाने के बाद चीत्कार करते पीड़ित परिजनों ने सीएचसी में जमकर हंगामा किया. चिकित्सक पर इलाज में हुई लापरवाही का आरोप लगाते जमकर कोसा. वही, सीएचसी में पीड़ित परिजनों के साथ साथ जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा हंगामा की सूचना पर पुलिस तत्काल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराते आवश्यक कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया. वही पुलिस सर्पदंश पीड़िता का शव कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. जबकि पीड़ित परिजनों के विलाप से सीएचसी का माहौल गमगीन बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है