खगड़िया. रविवार को सीपीआईएम और सीपीआई का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इस सम्मेलन को सीपीआईएम राज्य सचिव कामरेड ललन चौधरी एवं सीपीआई राज्य सचिव कामरेड रामनरेश पांडेय संबोधित करेंगे. सम्मेलन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. सीपीआईएम के संजय कुमार ने बताया कि सम्मेलन बाद दोनों नेताओं का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस सीपीआईएम कार्यालय में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

