19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हक, अधिकार, मान सम्मान के लिए निकाला गया संविधान यात्रा

कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया

खगड़िया. प्रखंड युवा कांग्रेस कमेटी व एनएसयूआई ने संयुक्त रूप संविधान यात्रा निकाला. दूसरे दिन गोगरी प्रखंड के छोटी मैरा गांव से शुरू किया गया. यात्रा शिशबन्नी, रब्बी वारी, लक्ष्मीनिया, बदिया चौक, डोमिनिया चौक, पकरैल होते विद्यार्थी टोला राजधाम महेशखूंट पहुंचकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया. डॉ चंदन यादव ने कहा कि जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा पूरे खगड़िया वासियों की यात्रा बन चुकी है. यह यात्रा जिले के लोगों के हक, अधिकार, मान सम्मान और उनके न्याय की यात्रा बन चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह 11 वर्षों से केंद्र में और 20 वर्षों से राज्य में डबल इंजन की सरकार है. इसके बावजूद संविधान विरोधी सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों, छात्र नौजवानों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. उनके साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार कर रही है. लोगों के साथ अन्याय और भेदभाव किया जा रहा है. युवा कांग्रेस, प्रखंड एनएसयूआई जिले के हर गांव, हर टोले में पहुंचकर पदयात्रा कर लोगों को जागरूक कर रही है. भाजपा और आरएसएस के संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ एक मुकम्मल लड़ाई लड़ेगी. कार्यक्रम में गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रोशन चंद्रवंशी, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नितिन पटेल, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत सुमन, जयकांत सिंह, रुपेश पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष रुपेश पटेल, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव देवकरण चौरसिया, वरिष्ठ नेत्री राजकिरण ठाकुर, परमानंद चौरसिया रूपेश पटेल, शंकर चौरसिया, फूलचंद यादव, सुभाष रत्न महतो, अमृत मालाकार सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel