खगड़िया. सामाजिक कार्यकर्ता बच्चन देवी का निधन हो गया. वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थी. उनके असामयिक निधन बीते सोमवार को हो गया. उनके निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता गौतम गुस्ता, प्रफुल्ल चंद्र घोष, पूर्व मुखिया संजय यादव, अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रभू यादव सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने शोक व्यक्त की. मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी के तट पर उनके पुत्र राजीव ने मुखाग्नि दी. बताया कि बच्चन देवी ने स्व. रामविलास पासवान, रामसुंदर दास, रमई राम, लालू प्रसाद यादव तथा केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले जैसे बड़े राजनीतिक हस्तियों के बीच रहकर भी स्वयं को एक जमीनी कार्यकर्ता के रूप में स्थापित की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

