19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल छिड़ककर बासा पर बने फुस घर को जलाने की शिकायत

इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है

बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के ढ़ाढी गांव के रजिया खातून ने मवेशी की देखभाल एवं पशु चारा रखें चदरा घर को पेट्रोल छिड़ककर आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा जलाकर राख कर देने की थानाध्यक्ष से शिकायत की है. लिखित आवेदन में बलैठा पंचायत के ढ़ाढी गांव निवासी मोहम्मद उस्मान मियां के करीब 55 वर्षीय पत्नी रजिया खातून ने बताई है कि दिनांक 18 नवंबर की रात में मैं और मेरे पति मवेशी की देखरेख के लिए बासा पर बने फूस घर में सोये हुए थे. वहीं इन्होंने ढ़ाडी गांव के सुनील सिंह, सोनू सिंह, रोशन सिंह, मनोज पासवान, रूपेश पासवान सहित आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि षड्यंत्र रचकर रात्रि के करीब दो बजे अज्ञात अपराधियों के साथ हथियार से डरा धमका कर कहा यदि जिंदा रहना है तो यहां से भाग जाओ नहीं तो इसी आग के हवाले तुमलोग को भी कर देंगे. वहीं आरोपित के धमकी से भयभीत होकर घर से जान बचाकर वहां से निकले तो आरोपित पक्ष के लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर मेरे घर को आग के हवाले कर दिया. अहले सुबह आग लगने की सूचना 112 एवं अग्निशमन कर्मी को दिया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 112 के पुलिस पदाधिकारी एवं मिनी दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब-तक उक्त घर में रखे मवेशी का चारा सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया. इसके बावजूद नामजदों ने धमकी दिया कि थाने में आवेदन या केश करोगी तो काट कर जमीन में जिंदा दफन कर देंगे. इसके कारण परिजनों में भय का माहौल है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel