बेलदौर. थाना क्षेत्र की दिघौन पंचायत के वार्ड चार के सदस्य से आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा रंगदारी देने का विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शनिवार की बतायी जा रही है. मारपीट की घटना में वार्ड सदस्य शहरीना खातुन इनके पति लल्लम व बच्चा घायल हो गया. घायलावस्था में पीड़ित परिजनों ने इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. इस संबंध में दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य मो ललम की पत्नी शहरीना खातून ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि शनिवार की सुबह 8 बजे गांव के ही मो अंसार व मो नसीम दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान दबंगों ने पंचायत के योजना से कराये जा रहे काम में कमीशन की मांग की व विरोध करने पर प्राक्कलन बोर्ड को उखाड़ फेंक घटना को अंजाम दिया. कहा कि कमीशन दो कमीशन नहीं दिया इसके अलावे इन्होंने मारपीट के दौरान पति से 18 सौ रुपये छिन लेने का भी आरोप लगाया है. जबकि उक्त मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है