बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव निवासी रामोतार सिंह के पुत्र अंकित आनंद ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बकाया पैसे की मांग करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है. पीड़ित के मुताबिक वे टावर निर्माण करने का काम करते हैं. वहीं टावर निर्माण कार्य में राम सिंह के पुत्र छोटेलाल कुमार को एक लाख 67 हजार 460 रुपये बीते नौ मई को दिया था, लेकिन उक्त रुपया लेने के बाद उक्त युवक बीते रविवार को मानसी से गाड़ी पकड़ा. लेकिन उक्त युवक अंकित आनंद के साइड पर नहीं जाकर दूसरे के साइड पर चला गया. जब रुपए की मांग करते हैं तो गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी. इसके कारण पीड़ित परिजनों में भय का माहौल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है