पसराहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पसराहा पंचायत के सोंडीहा गांव में गुरुवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसबीआई बैंक सोंडीहा के ब्रांच मैनेजर रविरंजन प्रभाकर ने किया. मौके पर बैंक कैशियर अमृतेश कुमार मेला सचिव मुनिलाल सिंह, अध्यक्ष अंबिका सिंह, निर्देशक रामशेवक सिंह, उप मुखिया नीरज कुमार बबलू, संयोजक अखिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष रंजीत यादव, संचालक भीम सिंह, पुरषोत्तम कुमार, नरेश सिंह , बिलश सिंह, कंचन सिंह, पंकज कुमार उपस्थित थे. प्रतियोगिता में तान्या सिंह, दीपिका कुमारी, आराध्या कुमारी, सोनाली कुमारी, अंकिता कुमारी, अंशु कुमारी, लूसी कुमारी, अनामिका कुमारी, रिधिमा सिंह, कृष्णा सिंह, कृषा सिंहबोल बेबी बोल स्कूल के बच्चों ने डांस कर लोगों का दिल जीत लिया. मंच संचालन कर रहे पूर्व पंचायत समिति राजीव कुमार तथा राकेश कुमार ने बताया कार्यक्रम में शिक्षक जयवर्धन कुमार, पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, शिक्षक दिवाकर प्रसाद दिलेरी, पूर्व शिक्षक रामसेवक सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

