खगड़िया. स्थानीय जदयू कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74 वां जन्मोत्सव शनिवार को मनाया गया. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल द्वारा केक काट कर जन्म दिन मनाया गया. जदयू कार्यकर्ताओं ने उत्साह, उमंग और खुशी का इजहार एक दूसरे को केक और लड्डू खिलाकर किया. जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है. जो बिहार के नव निर्माता गरीब, दलित, पिछड़े, छात्र, महिलाएं, किसान, युवाओं के भाग्यविधाता बिहार में विकास की बड़ी लंबी लकीर खींचने वाले विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74 वां जन्मदिन है. इसलिए उनके स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना करते हैं. आज देश और दुनिया में नीतीश कुमार का कार्य एक मॉडल बन गया है. इनके ईमानदार कोशिश, बिहार वासियों के प्रति समर्पण, विकास कार्य क्षमता और उनके अनुभव के बदौलत ही इतने लंबे समय से बिहार के मुख्यमंत्री पद का बागडोर संभाले हुए हैं. मौके पर जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, युवा अध्यक्ष सावन कुमार बंटी, साधना देवी सदा, सुल्तानगंज विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार पटेल, बखरी विधानसभा प्रभारी अजय मंडल, जदयू जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, हर्षवर्धन कुशवाहा, रामविलास महतो, सुमित चौधरी, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन, भाजपा प्रवक्ता प्रो. अरविंद सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव फिरदौस आलम, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, चौथम अध्यक्ष अशोक राय, बेलदौर संजय सिंह कुशवाहा, परबत्ता अध्यक्ष सुबोध साह, गोगरी अध्यक्ष मायाराम मंडल, छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल, रंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

