चौथम. थाना परिसर में बुधवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने की. बैठक में बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, सीओ रवि राज के अलावा कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में थानाध्यक्ष ने सरकारी गाइडलाइन व प्रावधानों को रखते हुए लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से बकरीद मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहेंगे. बीडीओ व सीओ ने सरकारी प्रावधानों को ध्यान में रखकर लोगों से सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी न किए जाने कि बात कही. अधिकारियों ने कहा कि अपने-अपने घरों के अंदर अपने हाते में कुर्बानी दें. ताकि कुर्बानी के दौरान किसी भी प्रकार का विघ्न बाधा ना हो. और शांतिपूर्ण माहौल व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाएं. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार, एसआई पूजा कुमारी, मुखिया प्रिंस कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, विकास कुमार, दयानन्द रजक,जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मंटू पासवान, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, परशुराम सिंह, अभय किशोर आनंद, मनोज कुमार सिंह, दयानन्द मिश्र, मोहन कुमार, अनवर अली,डोमन अली, मो जहांगीर, दयानन्द सहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है