गोगरी. चाचा को गोली मारने के आरोपित भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना क्षेत्र के गौरेया बथान से आरोपित भतीजा मुकेश मंडल को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मुश्कीपुर वार्ड संख्या 32 निवासी स्व. गणेशी मंडल के पुत्र कृष्णदेव मंडल को लोडेड देशी कट्टा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते बुधवार को मुकेश मंडल ने घरेलू विवाद में चाचा कृष्णदेव मंडल को गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने जख्मी के आवेदन पर कांड संख्या 51/25 दर्ज कर कारवाई में जुट गयी थी. बीते तीन दिनों से मुकेश मंडल फरार चल रहा था. शुक्रवार की सुबह में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुकेश मंडल गोरैया बथान में देशी कट्टा के साथ घूम रहा है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकेश को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

