बेलदौर. थाना क्षेत्र के उसराहा डुमरी पथ पर शुक्रवार को पनसलवा मोड़ के पास ई-रिक्सा चालक ने बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार पशुपालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी व पोता जख्मी हो गया. मृतक की पहचान बलैठा पंचायत के डुमरी बाजार निवासी यददु मिस्त्री के पुत्र सुशील मिस्त्री के रूप में हुई. मृतक की पत्नी वरूणा देवी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पति व पोता प्रणव कुमार के साथ मां कात्यायनी मंदिर दूध चढ़ाने गयी थी. पूजा कर लौटने के दौरान ई-रिक्शा चालक ने बाइक में धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को सोनवर्षा घाट स्थित निजी क्लीनिक पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने सुशील को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं ई-रिक्शा को जब्त कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता चंदन सिंह, मुखिया विरेन्द्र सहनी, पंसस प्रेम कुमार झा, वार्ड प्रतिनिधि नरेश सहनी, पूर्व पंसस जटाधर प्रसाद सिंह सहित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है