खगड़िया. जिले में दिव्यांग बच्चों की पहचान, चिकित्सा जांच एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए सोमवार से 15 मई तक सभी प्रखंडों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर स्वास्थ्य विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग एवं जिला शिक्षा कार्यालय के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि अलौली में 5 व 6 मई, बेलदौर में 7 व 8 मई, चौथम में 9 व 10 मई, गोगरी में 12 व 13 मई, परबत्ता में 12 व 13 मई, सदर प्रखंड में 14 व 15 मई को सदर अस्पताल, मानसी में 15 व 14 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगाया जायेगा. शिविर में भाग लेने वाले लाभार्थियों को आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन की प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य किया गया है. मालूम हो कि सोमवार की समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला अधिकारी अमित कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक हुयी. बैठक में दोनों एसडीओ सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

