खगड़िया. स्थापना दिवस के अवसर पर कल्याण विभाग द्वारा 47 महादलित टोला में शिविर शनिवार को लगाया गया. शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंद महादलित परिवारों देने के लिए आवेदन लिया गया. अधिकांश मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी रूपेश कुमार मेहरा ने बताया कि सदर प्रखंड व अलौली प्रखंड में नौ नौ, बेलदौर व गोगरी प्रखंड में सात सात, चौथम व परबत्ता प्रखंड में छह छह व मानसी प्रखंड के तीन टोलों में शिविर लगाया गया. शिविर के दौरान पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित लाभार्थियों के आवेदन के आधार पर सत्यापन करते हुए जीयो टैग किया गया. इसके अलावा आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना, जनवितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड, आधार कार्ड के अच्छादन, ई-श्रम कार्ड आदि तैयार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

