24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तप करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति -स्वामी पुरुषोत्तम

तप करने से मोक्ष की होती है प्राप्ति -स्वामी पुरुषोत्तम

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के हनुमाननगर गांव में गुरुवार को एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी पुरुषोत्तम महाराज ने उपस्थित सत्संग प्रेमियों को संबोधित करते हुआ कहा झूठ नहीं बोलना चाहिए, इन्होंने दृष्टांत देते बताया कि माता पार्वती ने एक झूठ बोला जिसके कारण शिव ने उन्हें त्याग दिए थे. उन्होंने कहा कि गुरुमहाराज महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज भागलपुर कुप्पाघाट गुफा में 18 महीने तक लंबे समय तक तपस्या करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति किए थे लगातार प्रयास करते रहना चाहिए. जैसे पगडंडी डगर पर राही चलते हैं तो रास्ता बना रहता हैं, ज़ब डगर पर चलना छोड़ देते हैं, तो रास्ता बंद हो जाता हैं. इसीलिए हमेशा तप करते रहना चाहिए. जब तक शरीर हैं तब तक तप कीजिये तप करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है उन्होंने सदाचार का पालन करते हुए संतो के शरण में जाकर उनके बताए द्वारा मार्गों पर चलने से परम कल्याण हो जाएगा. कार्यक्रम का मंच संचालन शंकर साहनी ने किया. मौके पर समाजसेवी ऋषव कुमार, भरतलाल चौधरी, सुबोध शर्मा, शम्भू चौधरी, जीतन साह, बहादुर महतो, विदुरी महतो, चलितर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel