चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव के समीप एनएच 107 पर रविवार को ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक पर सवार जीजा व साला घायल हो गये. घायल की पहचान चौथम निवासी अशोक गुप्ता व साला रंजीत कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है की जीजा अशोक गुप्ता व शाला रंजीत कुमार एक बाइक पर सवार होकर चौथम से अपने दुकान सोनवर्षा घाट जा रहा था. जहां सरैया के समीप तेज गति से आ रही गिट्टी लदी ट्रैक्टर ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इसमें बाइक चालक अशोक गुप्ता व उनका साला रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां परिजनों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भरती कराया गया. जहां दोनों घायल इलाजरत हैं. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दुर्घटना ग्रस्त बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है