29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: खगड़िया में हजारों किसानों ने भूमि सर्वे के विरोध में दिया धरना, कहा- रैयती हक समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही सरकार

Bihar News: नवोदित किसान संघ के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमण ने सभा को संबोधित करते कहा कि सरकार हमारी जमीन को हथियाना चाह रही है.

Bihar News: बिहार के खगड़िया में किसानों ने भूमि सर्वे का विरोध किया. परबत्ता प्रखंड परिसर में नवोदित किसान संघ के बैनर तले चल रहे भूमि सर्वे का विरोध किया. धरना-प्रदर्शन में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के हजारों किसानों ने भाग लिया. नवोदित किसान संघ के अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमण ने सभा को संबोधित करते कहा कि सरकार हमारी जमीन को हथियाना चाह रही है. देश के आजादी के 78 वर्ष बाद भी किसानों का हालत दयनीय है. इतने पर सरकार को संतोष नहीं हुआ तो उन्होंने पैतृक जमीन छीनकर किसानों के बाल बच्चे को भूख मरने को मजबूर करने की साजिश रच डाली. जमींदारी उन्मूलन से पूर्व जमींदार से खरीदी गई जमीन टोपोलैंड, गैरमजरुआ खास, वकाश्त, गंगवरार, परती-कदीम, केशरी ए हिंद आदि पर वर्ष 2015-16 से भूदान रसीद एवं खरीद बिक्री पर सरकार रोक लगाकर रैयती हक समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है.

किसानों को भूमिहीन बनाना चाहती है सरकार

आनन फानन में सर्वे कराकर परबत्ता अंचल की लगभग 8165 एकड़ और जिला की 54 हजार एकड़ जमीन को सरकारी जमीन बनाना चाहती है. दूसरी ओर ये रैयती जमीन छीनकर बिहार के 60 प्रतिशत किसानों को भूमिहीन बनाना चाहती है. पटना हाईकोर्ट के परिसीमन अधिनियम 1963 बिहार राजभवन गजट 2011 में वर्णित प्रतिकूल कब्जा, लंबे समय से स्थाई स्थिति, इन सारे नियमों को ताक पर रखकर सरकार किसानों के साथ क्रूर मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में सर्वे के नाम पर किसानों से अवैध वसूली गई भारी भरकम राशि की जांच कर दोषी अधिकारियों को दंडित करें.

अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग

अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगावें. भ्रष्ट राजस्व कर्मियों एवं बिचौलिए के सांठगांठ की जांच कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाय. मौके पर जिप सदस्य जयप्रकाश यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, मदनमोहन सिंह, जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र मिश्र, अनिल चौधरी, अरविंद कुमार, प्रकाश यादव, सच्चिदानंद यादव , मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव, आशिफ इकबाल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, परबत्ता सरपंच संघ से अध्यक्ष प्रतिनिधि रणवीर यादव आदि ने सभा का संबोधित किया.

Also Read: Bihar News: पटना-गया रोड पर वाहन ने युवक को कुचला, सड़क पर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन

किसानों ने सौंपा विरोध पत्र

किसानों ने एकजुट होकर कहा कि भूमि सर्वे का प्रपत्र हमलोग नही भरेंगे. इसके साथ ही विरोध जारी रहेगा. आगे अनुमंडल स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. सभा के बीच बीच में बिहार सरकार के खिलाफ एवं परबत्ता अंचल में व्याप्त भष्ट्राचार के विरोध में जमकर नारा लगाया. सभा के समापन के बाद नवोदित किसान संघ के सभी सदस्य अपने इस सर्वें से संबंधित विरोध पत्र अंचल अधिकारी मोना गुप्ता को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें