Bihar News: बिहार में इन दिनों कई जिलों में सड़क और पुल का निर्माण किया जा रहा है. बिहार में लोगों को कई तोहफे दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में एक और फोरलेन का निर्माण होने वाला है. दरअसल, बिहार के खगड़िया जिले में फोरलेन का निर्माण हो रहा है. शहर की हृदय स्थली राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जल्द फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. खबर की माने तो, फोरलेन निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसकी लागत 13.69 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
जानकारी के मुताबिक, सड़क निर्माण को लेकर एलओए प्राप्त हो चुका है.जिसके बाद एग्रीमेंट की प्रक्रिया भी खत्म हो जाएगी और निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क के निर्माण होने से लोगों को खगड़िया स्टेशन और बखरी बस स्टैंड तक आने जाने में काफी सुविधा होगी. इसके अलावा कई जगह लड़क में बड़ेृ-बड़े गड्ढे हैं, जिनमें मिट्टी और ईंट के टुकड़े भरे गए हैं. इतना ही नहीं, जल जमाव होने के कारण लोगों को भारी परेशानी भी होती है, जिससे खास कर पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत होती है.
लोगों को मिलेगी सहूलियत
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन रोड में राजेंद्र चौक से लेकर बखरी बस स्टैंड काफी भीड़ भाड़ रहती है. सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकानें लगाई जाती हैं, जिससे यहां काफी भीड़ लगती है. जर्जर सड़क के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में जब फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा जायेगा तो लोगों को स्टेशन और बखरी बस स्टैंड तक आने जाने में कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. इसी के साथ बिहार को एक और फोरलेन की सौगात मिल गई है.