कोसी नदी पर 25 करोड़ का पीपा पुल तैयार, 70 किमी की दूरी अब मात्र 25 किमी, लाखों लोगों को बड़ी राहत

पीपा पुल (सांकेतिक फोटो)
Bihar: बिहार के खगड़िया में कोसी नदी पर 25.13 करोड़ की लागत से 500 मीटर लंबा पीपा पुल बनकर तैयार हो गया है. 28 जनवरी से शुरू होने वाले इस पुल से खगड़िया और मधेपुरा के बीच की दूरी 70 किमी से घटकर मात्र 25 किमी रह जाएगी. इससे लाखों लोगों का सफर आसान होगा.
Bihar: बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी के बीरबास गांव के पास कोसी नदी पर पीपा पुल बनाया गया है. लगभग 500 मीटर लंबे इस पुल को बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. प्रशासन के अनुसार इसके बनने से लोगों को बड़ी राहत होगी.
कई जिलों के लोगों को होगा फायदा
इस पीपा पुल के तैयार हो जाने से खगड़िया, मधेपुरा, मुंगेर और भागलपुर जिलों के कम से कम 25 दियारा गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. करीब एक लाख से ज्यादा लोग जो अब तक नाव या लंबे रास्तों के सहारे यात्रा करते थे. उन्हें अब बड़ी राहत मिलेगी.
वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी
परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोजपा (रामविलास) विधायक बाबूलाल शौर्य ने कहा कि यह पुल इलाके के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी. उनके अनुसार पुल चालू होने के बाद स्थानीय लोगों के आने-जाने में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो जाएगी.
लोगों ने बताया कि यदि सब कुछ तय योजना के अनुसार रहा तो यह पीपा पुल 28 जनवरी से वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
दूरी होगी काफी कम
यह पुल मधेपुरा के जीरो माइल को कपसिया घाट से जोड़ेगा. इससे खगड़िया और मधेपुरा के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. अभी आलमनगर जाने के लिए करीब 70 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है, लेकिन पुल चालू होने के बाद यह दूरी घटकर सिर्फ 25 किलोमीटर रह जाएगी.
इसे भी पढ़ें: भू-माफियाओं की खैर नहीं, विजय सिन्हा बोले- मार्च तक दिखेगा सरकार के नए मैकेनिज्म का असर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




