चौथम. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बुधवार को स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने कई निर्देश दिए. बीडीओ ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढाएं. टाइम पास नहीं करें. बीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय नवादा, मध्य विद्यालय फर्रेह, मध्य विद्यालय अदाबाडी का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों के पोषाक, एमडीएम, मध्याह्न भोजन सहित पठन पाठन और विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया. बीडीओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नवादा में छात्र की उपस्थिति कम पायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

