चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को बीडीओ मो मिन्हाज अहमद ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, जिसमें पंचायत सचिवों व स्वच्छता कर्मियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने दलित बाहुल्य टोले में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण व स्वच्छता संकल्प को लेकर कई निर्देश दिए. बीडीओ ने कहा कि दलित बाहुल्य टोला में गड्ढा खुदाई व शौचालय निर्माण जल्द से जल्द करवाएं. वही स्वच्छता, सर्वेक्षण, यूजर चार्ज को लेकर पर्यवेक्षकों व स्वच्छता कर्मियों को कई टास्क भी मिले. जिसमें मुख्य रूप से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर जानकारी दी गयी. बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक सौरभ कुमार, संजीत कुमार, रजनीश कुमार, रोहित कुमार, अजय कुमार, सिकंदर सिंह, सत्यम कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है