बकरीद को लेकर प्रशासन सतर्क, संवेदनशील क्षेत्रों में होगी विशेष निगरानी
खगड़िया. बकरीद पर्व को शांति, स्वच्छता और सामाजिक सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं नगर परिषद पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. जिलाधिकारी द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र, चौथम प्रखंड तथा मानसी प्रखंड को संवेदनशील घोषित करते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. इन क्षेत्रों में पुलिस गश्ती को दोगुना किया जाएगा. सभी अधिकारियों की ड्यूटी चिह्नित स्थानों पर सुनिश्चित की जाएगी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह, अफरा-तफरी या असामाजिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धार्मिक भावनाओं एवं सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर पशु बलि पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. इस बाबत सभी बीडीओ, पंचायत सचिव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि यह निर्णय सभी धर्मों के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक है. इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाए. नगर परिषद को विशेष सफाई अभियान का निर्देश दिया गया. सभी वार्डों में कचरा गाड़ी की दोहरी शिफ्ट में व्यवस्था की गयी है. नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और खुले में कचरा न फेंकने को लेकर सख्ती बरती गयी है. पर्व के दिन धार्मिक स्थलों, ईदगाहों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पुलिस गश्ती एवं नियंत्रण कक्ष चौकस पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को 24×7 सक्रिय गश्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है. जहां से सभी थानों की गतिविधियों की क्रॉस मॉनिटरिंग की जाएगी. बिना सूचना के कोई भी पुलिसकर्मी अनुपस्थित नहीं रहेगा. इसकी सख्त निगरानी की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है