खगड़िया. पुलिस ने दो हथियार तस्कर को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि चौथम थाना क्षेत्र के टेकरिया से दो हथियार तस्कर को 1 देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस एवं तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर चौथम थाना क्षेत्र के शिशवा गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र गुड्डू कुमार व सहरसा जिले के बनमा इटहरी गांव के रासो यादव के पुत्र रामरतन यादव है. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी दो हथियार तस्कर हथियार लेकर गंतव्य स्थान की ओर जा रहा है. इसी दौरान पुलिस ने दोनों हथियार तस्कर को टेकरिया के समीप दबोच लिया. बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया कि तस्कर के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 308-25 दर्ज कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि हथियार तस्करी एवं तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपित का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, भानुप्रताप सिंह, अनिल कुमार, अभिमन्यु सिंह, संतोष कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

