25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगलिया में 50 लाख रुपये की लागत से हो रहा कटाव निरोधी कार्य

बंगलिया में 50 लाख रुपये की लागत से हो रहा कटाव निरोधी कार्य

तय समय 15 मई तक नहीं हो पाया कटाव निरोधी कार्यचौथम. बागमती नदी के कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा प्रखंड के पुरानी बंगलिया में कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. वैसे तो 15 मई तक कार्य को पूरा करना था, लेकिन टेंडर विलंब से मिलने के कारण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि कार्य एजेंसी और विभागीय जेई प्रिंस कुमार ने दावा किया है कि एक सप्ताह के अंदर कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. इधर कटाव निरोधी कार्य पूरा हो जाने के बाद फिलहाल बागमती नदी के कटाव से लोगों को मुक्ति मिल जायेगी. मालूम हो कि रोहियार पंचायत के पुरानी बंगलिया गांव में कई वर्षों से बागमती नदी का कटाव हो रहा था. पिछले वर्ष 2024 में भी नौ परिवारों का घर कटकर नदी में समा गयी थी, जबकि कन्या मध्य विद्यालय बंगलिया भी कटाव के मुहाने पर था. इस वर्ष 50 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य की स्वीकृति मिली है.

150 मीटर में बल्ला पायलिंग का कार्य पूर्ण

बताया जाता है कि कटाव स्थल पर पुरानी बंगलिया में 150 मीटर में बल्ला पायलिंग का कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. इसके अलावा बल्ला पायलिंग के बीच गेबियन का कार्य भी लगभग पूर्ण होने का दावा किया गया. जिओ बैग से बोरा पिचिंग का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है. जो कार्य को एक सप्ताह के अंदर करने की बात कही गयी. इधर, कटाव निरोधी कार्य हो जाने से स्कूल का भवन बच जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.

कटाव से बदल गया बंगलिया का भूगोल

प्रखंड के पुरानी बंगलिया में कटाव की यह कोई पहली घटना नहीं है. पुरानी बंगलिया में वर्षों से कटाव होता रहा है. इस कारण पुरानी बंगलिया का भूगोल बदल चुका है. इस दौरान पुरानी बंगलिया के ग्रामीण कटाव का शिकार होते गए. फिर से वहां से विस्थापित होकर अन्य जगहों पर घर बनाते गए. हाल यह है कि पुराने बंगलिया के कटाव पीड़ित परिवार कई जगहों पर बसे हुए हैं. कई जगहों पर नया गांव बस चुका है, जिसमें कात्यायनी स्थान बंगलिया के निकट कुछ लोग बसे हुए हैं. कुछ लोग हरदिया पार बंगलिया, शिशबा, न्यू टोला बंगलिया में जाकर बस गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते वर्ष 2024 में भी नौ परिवारों का घर कटकर बागमती नदी में विलीन हो गया, लेकिन कटाव पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिला. इस बीच कटाव पीड़ित परिवारों ने सीओ से लेकर डीएम तक आवेदन दिए हैं. लेकिन वह फाइलों में सिमट कर रह गया है. अब फिर से बाढ़ का समय आने वाला है. ऐसे में कटाव पीड़ित परिवारों में अधिकारियों के प्रति गुस्सा व्याप्त है.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि पुरानी बंगलिया में 50 लाख रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है. विलंब से टेंडर होने के कारण काम शुरू किया गया है. इसीलिए 15 मई तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जल्द ही कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel