परबत्ता. प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार कक्ष में शुक्रवार को किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्नत वैज्ञानिक तकनीक द्वारा रबी फसल की बुआई, उत्पादन, भंडारण, प्रसंस्करण एवं विपणन विषय पर आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर नवनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में तकनीकी प्रबंधक दीपक कुमार स्कंध ने रबी मौसम में मक्का, गेहूं, तिलहन, दलहन के बीजों के बीज उपचार, खेतों की तैयारी, बुवाई के समय, उर्वरक के संतुलित मात्रा के कीटनाशकों की समय समय पर उपयोग, कटाई के समय की सावधानी एवं भंडारण और प्रसंस्करण पर विस्तार से जानकारी दी. कृषि समन्वयक अवधेश कुमार के द्वारा रबी फसलों के बीजों पर सरकार द्वारा अनुदान पर रबी मौसम में बीज पर विस्तार से चर्चा की गई. सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिनव कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री जैसी सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तृत रूप से बताया. वहीं कृषि समन्वयक ब्रजेश कुमार ब्रजेश ने फसल अवशेष प्रबंधन, के साथ साथ पौधा संरक्षण, उद्यान की योजना, कृषि अभियांत्रिकी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर किसान सलाहकार सर्वेश कुमार, बैकुंठ कुमार, रामसखा कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

