खगड़िया. पसराहा में कट्टा, कारतूस बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने तथा हथियार तस्करों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. पसराहा पुलिस ने बीते गुुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बंदेहरा निवासी सुबोध यादव के पुत्र कुंदन कुमार को बिरवास बांध स्थित दुग्ध फैक्टी के पास से एक कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बांध पर वाहन जांच शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरूद्ध पसराहा थाना कांड संख्या 137/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. छापेमारी दल में शामिल प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे, एएसआइ बुल्लु चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है