अयोध्या से आए कलाकारों ने बिखेरी अपनी कला की छटा, कनकनी के बीच झूमते रहे श्रद्धालु बेलदौर. प्रखंड के मध्य विद्यालय उसराहा परिसर में आयोजित चार दिवसीय कौशल्या मेले की दूसरी रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही. स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने अयोध्या से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले जागरण मंच का विधिवत उद्घाटन किया. रविवार की रात आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मां कौशल्या (कोशिकी) की महत्ता का विस्तार से बखान किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि दशकों पूर्व जब कोसी नदी भीषण कटाव कर उसराहा गांव को अपने गर्भ में समाने को आतुर थी, तब ग्रामीणों के बीच हाहाकार मचा हुआ था. उसी समय एक ज्ञानी महात्मा ने लोगों को इस संकट से निजात पाने के लिए मां कौशल्या की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना और मेला लगाने की सलाह दी थी. ग्रामीणों के विश्वास और मां की कृपा से न केवल कटाव थमा, बल्कि बाद में बीपी मंडल सेतु के निर्माण से उसराहा की ख्याति और भी बढ़ गयी. मेले में अयोध्या से पहुंचे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत व झांकियों की प्रस्तुति दी. शीतलहर की कनकनी के बावजूद दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा और लोग पूरी रात भक्ति रस में झूमते रहे. उद्घाटन के मौके पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई विकास कुमार, आरओ सत्यनारायण झा, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सिकंदर सिंह, शिक्षक बेचनारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

