फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में होगी बैठक सदर विधायक को फुटकर विक्रेताओं ने सौंपा मांग पत्र, अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद आजीविका का संकट खगड़िया. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद बेरोजगार हुए फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी. इससे पूर्व सोमवार को टीएलएफ कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, सचिव हीरालाल साह व कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल के नेतृत्व में फुटकर विक्रेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक बबलू मंडल से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित एक पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में साजन राम, मुकेश, बब्लू, मनोज पोद्दार व अनिल मेहता सहित अन्य दुकानदार शामिल थे. कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि अब फुटकर विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, सांसद और डीडीसी को भी मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया है. दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें हटाए जाने के बाद उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. सदर विधायक बबलू मंडल ने दुकानदारों की समस्याओं पर सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के मुख्य स्थलों जैसे राजेंद्र चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड और बखरी बस स्टैंड से दुकानदारों को हटाए जाने के कारण उनकी आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. विधायक ने स्वीकार किया कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद बड़ी संख्या में फुटकर विक्रेता बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है. उन्होंने उचित समाधान का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

