खगड़िया. समाहरणालय के सभागार में संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारी को लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया. ताकि समय पर समुचित तैयारी सुनिश्चित की जा सकें. डीएम ने कहा कि बाढ़ के समय भारत व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप कार्य करें. तटबंध निरीक्षण व मरम्मत दोनों अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से सभी तटबंधों का निरीक्षण करें.वर्षा जनित कटाव, पशुओं के आवागमन से हो रहे नुकसान आदि को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल-1 व 02 को चिन्हित स्थानों की त्वरित मरम्मत कर संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि बाढ़ के समय आमजन को आवागमन में कठिनाई न हो, इसके लिए सभी अंचल अधिकारियों को नाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है