मानसी. प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान गांव वार्ड संख्या पांच में बुधवार की शाम आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. पीड़ित राजाजान गांव निवासी स्व राम प्रसाद यादव के पुत्र भरत यादव ने बताया कि बुधवार की शाम छह बजे बिजली खंभे से उठी चिंगारी से घर में आग पकड़ लिया. आग लगने से घर में रखे अनाज, कपड़ा, खाने-पीने की सामग्री सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया. सरपंच मनोज कुमार ने बताया कि बिजली के खंभे से चिंगारी के कारण भरत यादव के घर में आग लगी है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

