बेलदौर. आदर्श थाना परिसर में भूमि विवाद के त्वरित निबटारे को लेकर साप्ताहिकी जनता दरबार आयोजित की गई. जनता दरबार में करीब एक दर्जन पूर्व के लंबित मामले की सुनवाई कर दोनों पक्षकारों की सहमति से करीब आठ मामले का निबटारा किया गया. जानकारी के मुताबिक जनता दरबार में राजस्व पदाधिकारी सत्यनारायण झा एवं थानाध्यक्ष परशुराम सिंह संयुक्त रूप से मामले की सुनवाई कर साक्ष्य एवं दस्तावेज का गहन अवलोकन कर उसका निष्पादन करने में मुस्तैदी से जुटे थे. जनता दरबार में कुल एक दर्जन मामले की सुनवाई की गई. जिसमें आठ मामले का निष्पादन किया गया. शेष मामले के लिए अगले शनिवार को उपस्थित होने के लिए दोनों पक्षों को कहा गया. सुनवाई के दौरान भूमि विवाद से जुड़े पांच नये आवेदन प्राप्त हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार अब तक में भूमि विवाद से जुड़े कुल एक दर्जन से अधिक मामले लंबित है. मौके पर सीओ अमित कुमार, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, अंचल अमीन अंकित कुमार, एस आई अद्र उद्दीन, लिपिक पकज कुमार समेत एक दर्जन से अधिक फरियादी मौजूद थे. जनता दरबार में जटिल जमीनी विवाद विक्रम एवं राजीव के मामले की सुनवाई की गई. लेकिन अगले आदेश तक मामले को स्थगित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है