14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बिगाड़ी रौनक बाजार सूना, नहीं दिख रहे थे ग्राहक

खगड़िया : पिछले दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश से ईद के लिए सजा बाजार प्रभावित हो गया है. ईद के लिए बाजार तो सजा हुआ है, लेकिन उम्मीद के अनुरूप ग्राहकों की कमी नजर आ रही है. ईद के महज एक दिन बचे हैं और ग्राहकों की कमी व्यवसायियों के लिए परेशानी का […]

खगड़िया : पिछले दो दिनों से रूक-रूक हो रही बारिश से ईद के लिए सजा बाजार प्रभावित हो गया है. ईद के लिए बाजार तो सजा हुआ है, लेकिन उम्मीद के अनुरूप ग्राहकों की कमी नजर आ रही है. ईद के महज एक दिन बचे हैं और ग्राहकों की कमी व्यवसायियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

रोजेदारों ने मंगलवार को 29वां रोजा खत्म किया. 29 वें रोजे के दिन अगर चांद का दीदार होता है तो बुधवार को ईद का महापर्व मनना तय है. अगर बुधवार को चांद दिखा तो गुरुवार को ईद मनायी जायेगी. बाजारों में कपड़ा, इत्र, सेवई, टोपी, अखरोट इत्यादि की दुकानें सजी हुई हैं. ईद की तैयारी अंतिम चरण में है, लेकिन बारिश मुसीबत बनी हुई है. स्थिति यह है कि खरीदार घरों से निकलना तो चाहते हैं, लेकिन बारिश खलल डाल दे रही है. सेवई कारोबारी मालगोदाम रोड निवासी गोपाल कुमार, मुन्ना पोद्दार व कपड़ा कारोबारी संजय कुमार तथा टोपी, इत्र एवं जूता चप्पल के दुकानदार मो इरफान एवं मो प्रवेज शकिल की मानें तो बारिश से ईद का बाजार प्रभावित हुआ है.
अब तक 25 से 30 फीसदी कारोबार प्रभावित: सेवई एवं टोपी की दुकान सजाये बैठे अफरोज आलम व चप्पल व इत्र की दुकानों में ग्राहक का इंतजार कर रहे व्यवसायी ने बताया कि इस बार इत्र की एक दर्जन वेराइटीज की खरीदारी ज्यादा किया था, लेकिन बाजार में ग्राहक बारिश के कारण नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं चांद मियां ने बताया कि दो दिनों में गत वर्ष की तरह व्यापार भी होना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इसी तरह बारिश होती रही तो त्योहार का जश्न भी फीका ही रहेगा.
बाजार में फैली गंदगी व कीचड़ बनी मुसीबत
बारिश के साथ शहर के राजेंद्र चौंक, हॉस्पीटल रोड, स्टेशन रोड व मिल रोड में लगातार हो रही बारिश के कारण नालियों का गंदा पानी और कीचड़ सड़कों पर फैला गया है. ऐसे में पाक रमजान में अल्लाह के इबादत में रोजे रखने वाले रोजेदार बाजारों में फैली गंदगी के कारण भी बारिश छूटने के इंतजार में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें