Advertisement
प्रमुख, उप प्रमुख चुनाव को लेकर सरगरमी तेज
अलौली : किस के सर पर होगा पंचायत समिति प्रमुख, उप प्रमुख का ताज यह तो समय बतायेगा. लेकिन.प्रखंड में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है. प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर क्षेत्र का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार महागठबंधन एवं लोजपा समर्थित पंचायत समिति […]
अलौली : किस के सर पर होगा पंचायत समिति प्रमुख, उप प्रमुख का ताज यह तो समय बतायेगा. लेकिन.प्रखंड में जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है. प्रखंड प्रमुख चुनाव को लेकर क्षेत्र का राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार महागठबंधन एवं लोजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों के बीच ही ताज पोशी होगी. वहीं पंचायत समिति सदस्यों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. पिछले पांच वर्ष महिला का प्रमुख कार्य देखा जा चुका है. वह सिर्फ हस्ताक्षर से ही मतलब रख पाती है. इस बार पिछड़ा सामान्य सीट होने के कारण पुरुष वर्ग से ही प्रमुख बनना तय है. ताकि पंचायतों में भी पर्यवेक्षण का कार्य संचालित हो सके.
प्रखंड में महिला वर्ग से गौड़ाचक की समिति सदस्य सीता देवी एवं ईचरूआ के समिति नवीन कुमार की मुख्य दावेदारी कर सकते है. उप प्रमुख पद पर कौन आगे होंगे. कहना मुश्किल है. अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार शैव की मौजूदगी में सदर बीडीओ एवं चौथम सीओ स्वयं सहायता समूह भवन में 25 जून को पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं प्रमुख उपप्रमुख का चुनाव करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement