अभाव. परबत्ता अंचल कार्यालय में लोगों को हो रही परेशानी
Advertisement
छह की जगह हैं दो कर्मी
अभाव. परबत्ता अंचल कार्यालय में लोगों को हो रही परेशानी अंचल के एक कर्मी नियमों को धता बताते हुए विगत आठ वर्षों से एक ही पद पर जमे हुए हैं. परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय में परबत्ता अंचल विगत कई वर्षों से कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. वहीं इस अंचल के एक कर्मी नियमों […]
अंचल के एक कर्मी नियमों को धता बताते हुए विगत आठ वर्षों से एक ही पद पर जमे हुए हैं.
परबत्ता : प्रखंड मुख्यालय में परबत्ता अंचल विगत कई वर्षों से कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. वहीं इस अंचल के एक कर्मी नियमों को धता बताते हुए विगत आठ वर्षों से एक ही पद पर जमे हुए हैं. जिसके कारण कई कार्यों के पेंडिंग रहने की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है.
छह रिक्ति के विरुद्ध दो कर्मी कार्यरत
परबत्ता अंचल में लिपिकों के पद की छ: रिक्तियों के विरुद्ध मात्र दो कर्मी कार्यरत हैं. भूमि विवाद के सर्वाधिक मामले वाले इस अंचल में चार कर्मियों के कम रहने से इस प्रकार के विवादों के निष्पादन में नाकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. वहीं प्रधान सहायक सह अंचल नाजिर के पद को प्रतिनियुक्ति के आधार पर संचालित किया जा रहा है.
गोगरी के नाजिर हैं परबत्ता में कार्यरत
परबत्ता अंचल में नाजिर पद पर पदस्थापित निरंजन कुमार सिन्हा का स्थान्तरण वर्षों पूर्व गोगरी किया गया.जबकि गोगरी के अंचल नाजिर शुक्ला जी उंराव का पदस्थापन परबत्ता किया गया था.लेकिन जिला स्थापना के द्वारा तीन वर्ष पूर्व दिये गये इस स्थान्तरण आदेश को अब तक लागू नहीं किया जा सका.अब स्थिति यह है कि गोगरी के अंचल नाजिर परबत्ता से वेतन ले रहे हैं तथा परबत्ता के अंचल नाजिर गोगरी से वेतन प्राप्त करते हैं.
चार रिक्ति के विरुद्ध एक अनुसेवक
परबत्ता अंचल में चार अनुसेवकों की रिक्ति के विरुद्ध एक अनुसेवक कार्यरत है. स्थिति यह है कि अंचल द्वारा निर्गत नोटिस तक पहुंचाने के लिये संबंधित आवेदक को ही इसका प्रबंध करना पड़ता है.
तीन वर्ष से रिक्त है अमीन का पद
परबत्ता अंचल में अमीन का पद भी तीन वर्षों से रिक्त है.इससे भूमि विवाद के मामले तथा सर्वे जैसे महत्वपूर्ण कार्य के अलावा गंगा पुल निर्माण की गति भी प्रभावित हो रही है.अमीन नहीं रहने की वजह से भी फौजदारी के मामले बढ़ रहे हैं.
तीन कर्मचारी हैं कम
परबत्ता अंचल में राजस्व कर्मचारियों के 11 स्वीकृत पदों के विरुद्ध केवल 8 कर्मचारी कार्यरत हैं. इस वजह से दाखिल खारिज,लगान वसूली समेत अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.
रिक्त है चालक का पद
परबत्ता अंचल के अंचल अधिकारी को सरकार ने चार वर्ष पूर्व वाहन की सुविधा उपलब्ध करा दिया.लेकिन चालक का पद रिक्त है.इस परिस्थिति में दैनिक मजदूर के तहत चालक से वाहन का परिचालन कराया जा रहा है.
आठ वर्षों से जमे हैं एक लिपिक
परबत्ता अंचल में विगत आठ वर्षों के एक लिपिक एक ही पद पर जमे हुए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि जिला स्थापना शाखा की इस ओर नजर नहीं गयी है. परबत्ता अंचल में सहायक गौतम कुमार विगत आठ वर्षों से अंचल में जमे हुए हैं.
जबकि जिला प्रशासन प्रत्येक तीन वर्षों पर कर्मियों का एक अंचल या प्रखंड से दूसरे अंचल या प्रखंड में स्थान्तरण करता है.कहा जाता है कि इस लिपिक की जिला स्थापना शाखा में ऐसी सेटिंग है कि इन पर इस नियम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement