आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान फोटो है 7 व 8 में कैप्सन. आग से सामान बचाते लोग.प्रतिनिधि4बेलदौर आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना गुरुवार के देर रात्रि केहर मंडल टोला की है. ग्रामीणों ने बताया कि पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला के पवन मंडल के फूस के घर से आग की लपट उठी एवं देखते ही देखते आधा दर्जन घर को अपने आग के लपेट में ले लिया. ग्रामीणों एवं दमकल कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया . घटना के जानकारी मिलते ही सीओ विकास कुमार एवं दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर आग को काबू करने में ग्रामीणों का सहयोग किया. घटना में पवन मंडल का आटा चक्की, साइकिल दुकान, लैथ मशीन, वेल्डिंग मशीन थ्रैसर, पंपसेट के अलावा घर एवं दुकान में रखी सभी समान जलकर राख हो गया .वहीं अश्विनी मंडल का पंपसेट ट्रैक्टर का सभी पेपर, दो बकरी के अलावा लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया .आग से रमेश मंडल, मदन मंडल, दयाराम मंडल, एवं धूताल मंडल का घर जल कर राख हो गया.सभी पीड़ित परिवारों के बीच शुक्रवार को सीओ विकास कुमार ने चूड़ा, चीनी, पॉलीथीन सीट एवं नौ हजार आठ सौ रुपये का चेक राहत के तहत दिया.आग लगने के कारणों क बारे में बताया जाता है कि पवन मंडल के दूकान के बगल में बिजली के खंभा से शॉट सर्किट से चिनगारी उड़ी एवं उसके फूस के घर पर गिर कर विकराल रूप धारण कर लिया.
आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान
आग लगने से लाखों की संपत्ति का नुकसान फोटो है 7 व 8 में कैप्सन. आग से सामान बचाते लोग.प्रतिनिधि4बेलदौर आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना गुरुवार के देर रात्रि केहर मंडल टोला की है. ग्रामीणों ने बताया कि पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला के पवन मंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement