10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू का खेल में , दारू का हो रहा मेल

बालू का खेल में , दारू का हो रहा मेल गोगरी . अभी तक बालू से तेल निकालने की कहावत कही जाती थी पर अब बालू और गिट्टी का दारू संग मेल हो गया है. बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून सख्ती से लागू होने के बाद शराब के लिए लोग झारखंड पर आश्रित हो […]

बालू का खेल में , दारू का हो रहा मेल गोगरी . अभी तक बालू से तेल निकालने की कहावत कही जाती थी पर अब बालू और गिट्टी का दारू संग मेल हो गया है. बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून सख्ती से लागू होने के बाद शराब के लिए लोग झारखंड पर आश्रित हो गए हैं. इन दिनों झारखंड से शराब लाने में बालू का कारोबार सहायक साबित हो रहा है. यानि आम से ज्यादा गुठली का दाम. झारखंड से आने वाले बालू और गिट्टी से भरे ट्रक में दारू ढोया जा रहा है. इस नायाब तरीके से शायद प्रशासन अनजान है. बालू उठाव बिहार के कई जिले में रोक लगी हुई है. ऐसे में भागलपुर होते गए खगड़िया में झारखंड का बालू पुरे बिहार में बिकता है. बालू लदी ट्रक महेशखूंट,खगड़िया से होकर अन्य जिलों में जाती है. लोगों की मानें तो बालू की कीमत तो 15 से 20 हजार रुपये होता है परंतु उसी बालू के बीच शराब होने पर उसकी कीमत कई गुणा बढ़ जाती है. जिला प्रशासन के लिए भी बालू के ढेर में शराब की बोतलें खोजना आसान नहीं है.भागलपुर, नवगछिया, पसराहा और महेशखूंट के रास्ते और मानसी, खगड़िया के रास्ते बालू के ट्रक का आवागमन बदस्तूर जारी है. एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा से पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना हो सकती है. पुलिस इसे रोकने के लिए बालू ट्रकों की बारिकी से जांच करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें