विद्युत तार चोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही पुलिस, गांवों में सक्रिय गैंग गोगरी . थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विद्युत का तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह आये दिन लाखों रुपये का बिजली का तार काट लेते है. पिछले कई महीनों में इस गैंग ने तार चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है, लेकिन एक भी वारदात का खुलासा पुलिस के तरफ से नहीं हो पाया. गत दिनों गोगरी के कौवाकोल इलाके में फिर से बदमाशों ने हजारों रुपये का विद्युत तार काट लिया . जानकारी के अनुसार गोगरी थानांतर्गत कौवाकोल से धनखेता होते हुए गोगरी बाजार के बीच आठ पोल से 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार चोरी किया गया.पुलिस ने इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी रामाश्रय सिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष सतीशचंद्र मिश्र ने बताया कि उन्होंने घटना स्थल की जांच की गयी . उन्होंने बताया कि बदमाशों ने खंभों पर चढ़कर तार काटे थे. खंभों पर कुछ तार के टुकड़े लटके हुए मिले हैं.गोगरी में काटा था तार थाना क्षेत्र के शिवमंदिर इलाके से बीते जनवरी माह की चोरों ने विद्युत तार काट लिया था. बिजली विभाग ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया था, लेकिन आज तक बदमाशों के बारे में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. पसराहा में काटा था ढाई लाख का तार बीते कुछ महीने पूर्व में विकसित हो रहे सब ग्रिड झंझरा से पसराहा तक 11 खम्भों की विद्युत तार काट लिया था. जनवरी माह में ही बदमाश दो किलोमीटर लंबा विद्युत तार को चोरों ने काट लिया था. जिससे पूरे परबत्ता में 15 दिनों तक बिजली बाधित रहा. उस वक्त भी चोरी की रिपोर्ट बिजली विभाग ने पसराहा पुलिस को दी थी. चोरी किये गये तार की कीमत ढाई लाख रुपए बतायी गयी थी. इस मामले में भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
BREAKING NEWS
वद्यिुत तार चोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही पुलिस, गांवों में सक्रिय गैंग
विद्युत तार चोरों पर लगाम नहीं लगा पा रही पुलिस, गांवों में सक्रिय गैंग गोगरी . थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विद्युत का तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है. यह गिरोह आये दिन लाखों रुपये का बिजली का तार काट लेते है. पिछले कई महीनों में इस गैंग ने तार चोरी की कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement