10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त पदार्थ खाया, मौत

बेलदौर : थाना क्षेत्र के भैंसाडीह गांव में पिता के फटकार पर पुत्र ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. रविवार को 10 बजे गांव के विंदेश्वरी चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र पाली कुमार पिता के डांट से नाराज होकर घर से पपीता लेकर समीप के बहियार की ओर निकला. पाली ने परिजनों […]

बेलदौर : थाना क्षेत्र के भैंसाडीह गांव में पिता के फटकार पर पुत्र ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. रविवार को 10 बजे गांव के विंदेश्वरी चौधरी का 13 वर्षीय पुत्र पाली कुमार पिता के डांट से नाराज होकर घर से पपीता लेकर समीप के बहियार की ओर निकला. पाली ने परिजनों को बताया कि खेत जाकर पपीता खाऊंगा एवं फसल की रखवाली करूंगा.
लगभग 12 बजे जब परिजन उसकी सुधि लेने बहियार की ओर गये, तो बालक को बेहोशावस्था में मक्के खेत के बीच पाया. आनन फानन में परिजन बालक को पीएचसी लाये तो उसकी धड़कन एवं नब्ज ठंडी पड़ रही थी. चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद बालक ने दम तोड़ दिया. शव से लिपटकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. किसी को नहीं पता था कि ध्रूमपान करते देख पिता के डांट-डपट पर पुत्र ऐसी हरकत करेगा. पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर यूडी केस का दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें