निष्कासित छात्रों पर दो-दो हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है. खगड़िया अनुमंडल के सीताराम मेमोरियल स्कूल में तीन, जेएनकेटी में एक तथा कोसी कॉलेज में एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है.
Advertisement
सात परीक्षार्थी निष्कासित
निष्कासित छात्रों पर दो-दो हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है. खगड़िया अनुमंडल के सीताराम मेमोरियल स्कूल में तीन, जेएनकेटी में एक तथा कोसी कॉलेज में एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. गोगरी अनुमंडल क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा […]
खगड़िया : इंटर परीक्षा के पहले दिन बुधवार को सात परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. सदर एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि गोगरी अनुमंडल में दो व खगड़िया अनुमंडल में पांच परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. निष्कासित छात्रों पर दो-दो हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि खगड़िया अनुमंडल के सीताराम मेमोरियल स्कूल में तीन, जेएनकेटी में एक तथा कोसी कॉलेज में एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. वहीं गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में दो परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया है.
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार इंटर परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा. हालांकि कदाचार के आरोप में दो छात्र को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. अनुमंडल में परीक्षार्थियों की बड़ी भीड़ के रहते भी प्रशासन काफी चुस्त नजर आया. जिसके कारण आज पहले कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक और वीक्षक काफी चुस्त दुरुस्त रहे और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करायी. हालांकि अभिभावक अपनी आदतानुसार केन्द्रों के बाहर जमे दिखे और गोगरी के राष्ट्रीय उच्च विद्यालय श्री शिरनियां के केन्द्रों पर अंदर से भी पुलिस बल के जवानों के द्वारा अभिभावकों को खदेड़ते हुए देखा गया.
इस बार जहां कदाचार पर लगाम लगाने के किये प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली थी. वहीं आज विभिन्न केन्द्रों पर जिलाधिकारी साकेत कुमार व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह स्वयं परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement