14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

¹मुखिया पर होगी कार्रवाई

गोगरी : बुधवार को टायसेम भवन में सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक के साथ बीडीओ रंजीत कुमार ने बीसीओ किशलय कृष्ण, सहायक सतेन्द्र नारायण सिंह के साथ सभी मामले की जांच की और बारी बारी से सभी वार्ड सदस्य से मामले की जानकारी ली. जिसमें सभी वार्ड सदस्य ने मुखिया के विरोध में ही बयान […]

गोगरी : बुधवार को टायसेम भवन में सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक के साथ बीडीओ रंजीत कुमार ने बीसीओ किशलय कृष्ण, सहायक सतेन्द्र नारायण सिंह के साथ सभी मामले की जांच की और बारी बारी से सभी वार्ड सदस्य से मामले की जानकारी ली. जिसमें सभी वार्ड सदस्य ने मुखिया के विरोध में ही बयान दिया.

वार्ड सदस्य मानिक यादव, कुमारी रतन, बचानदेव यादव, प्रमोद दास, दिलीप कुमार महतो, मनोज राम, बचन तांती, सीता देवी, रेखा देवी, सीमा देवी का हस्ताक्षर फर्जी पाया गया और दो वार्ड सदस्य रेखा देवी और कौशल्या देवी ने कहा की जबरदस्ती हमलोगों से टिप्पा ले लिया जाता था. बीडीओ ने कहा की अभी जो भी पंचायत के खाते में पैसे हैं उसको निकालने के लिए मुखिया को रोक दिया गया है. जब तक जांच रिपोर्ट स्पष्ट नहीं आ जाता है.
तब तक पंचायत में कोई काम नहीं कर सकते हैं. बीडीओ ने कहा की जिलाधिकारी को इसकी रिपोर्ट सौपी जाएगी. राटन पंचायत के मुखिया के खिलाफ सभी वार्ड सदस्यों ने मोरचा खोलते हुए महीनों पूर्व वार्ड 13 के वार्ड सदस्य और राटन पंचायत के उप मुखिया कुमारी रतन के द्वारा डीएम को आवेदन देकर राटन पंचायत के मुखिया के अनियमितता के बारे में अवगत कराया था. जिसके बाद डीएम ने इसकी जांच की जिम्मेदारी गोगरी बीडीओ को सौप थी.
जिसके बाद गोगरी बीडीओ ने बुधवार को वार्ड और उप मुखिया के द्वारा दिये गये आवेदन की जांच की. आवेदन में सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया पर दबंगई व सरकारी योजनाओं में अनियमितता कर राशि गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें