अब कोसी के लोगों को मिलेगी आवागमन की सुविधा हेडिंग———–जुगाड़ पुल का निर्माण कार्य शुरू 10 दिनों के अंदर बन कर तैयार होगा जुगाड़ पुल जुगाड़ पुल के निर्माण में लगभग 10 लाख खर्च होने की उम्मीद फोटो है 20 मेंकैप्सन- जुगाड़ पुल के लिए जोड़े जा रहे नाव प्रतिनिधि, बेलदौरअब कोसी क्षेत्र तथा बेलदौर के लोगों को आवागमन में कठिनाई नहीं होगी. नाविकों द्वारा नाव को जोड़ कर जुगाड़ पुल बनाया जा रहा है. शनिवार को दो दर्जन से अधिक नाव को नाविकों ने कोसी नदी में जोड़ दिया. निर्माण कार्य की स्थिति रही तो दस दिनों के अंदर जुगाड़ पुल लोगों के आवागमन के लिए बन कर तैयार हो जायेगा. नदी के दोनों भागों में नावों को आपस में जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें लगभग 65 नावों को आपा में जोड़कर जुगाड़ पुल बनाया जायेगा. नावों को एक दूसरे से जोड़ने के बाद उस पर बांस की चचरी व उसके ऊपर पुआल बिछा कर आवागमन प्रारंभ कर दिया जायेगा. नाव पुल के तैयार हो जाने से नदी को आर पार करने के लिए लोगों को नाव पर निर्भर नहीं करना पड़ेगा. इससे कोसी नदी को पार करने वाले लोगों को समय की बचत होगी. पुल को बनकर तैयार हाने में लगभग दस लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है. जिसका वहन नाविकों के द्वारा किया जा रहा है. पुल दस दिनों के अंदर बन जाने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
अब कोसी के लोगों को मिलेगी आवागमन की सुविधा
अब कोसी के लोगों को मिलेगी आवागमन की सुविधा हेडिंग———–जुगाड़ पुल का निर्माण कार्य शुरू 10 दिनों के अंदर बन कर तैयार होगा जुगाड़ पुल जुगाड़ पुल के निर्माण में लगभग 10 लाख खर्च होने की उम्मीद फोटो है 20 मेंकैप्सन- जुगाड़ पुल के लिए जोड़े जा रहे नाव प्रतिनिधि, बेलदौरअब कोसी क्षेत्र तथा बेलदौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement